ePaper

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस जे रूप में मनाया गया

गोपालगंज:आज दिनाँक 30 जनवरी 2025 को जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस जे रूप में मनाया गया । मौजूद काँग्रेस जनो ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की चल चित्र पर माला पहना और पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी । उपस्थित वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि 1948 की जनवरी का महीना जाते-जाते देश को एक बड़ा जख्म दे गया। दरअसल 30 जनवरी, 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जान ले ली, जिससे यह दिन इतिहास में सबसे दुखद दिनों में शामिल हो गया। विडंबना देखिए कि अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए। वह उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे। उसी समय गोडसे ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी और साबरमती का संत ‘हे राम’ कहकर दुनिया से विदा हो गया। महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराया और देश के लिए शहीद हो गए उनके विचार भी हिंदुस्तान में खुशबू की तरह महकती रहेंगी । उक्त कार्यक्रम में अनिल कुमार दुबे, डॉक्टर संजय सिंह, प्रोफेशर दिनेश कुमार मिश्रा,राकेश कुमार तिवारी, सुनिल कुमार द्विवेदी, प्रमोद श्रीवास्तव, हसीब अख्तर खान, धनंजय गिरी,सुरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र मिश्र चुन्नू, रेयाजूदिन अंसारी, विजेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य काँग्रेस जन मौजूद रहे ।

Instagram
WhatsApp