ePaper

लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित

मो बरकतुल्लाह राही
 अरवल,04 अप्रैल:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी के निर्देशानुसार पार्टी का शेड्यूल कार्यक्रम के अनुसार आनंद विहार होटल में  दलित , पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक सम्मेलन  कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में शामिल  लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास प्रतिबद्ध है । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्र खाध प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट में सभी वर्गो के विकास के लिए पूरा ख्याल रखा गया है ।   लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास सभी जाति धर्म , सम्प्रदाय के लोगो को लेकर चलने वाली पार्टी है । पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान के एक महत्वपूर्ण स्लोगन था , मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं जहां सदियों से अंधेरा था और उक्त महत्वपूर्ण स्लोगन को केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान आगे बढ़ा रहे हैं । कार्यक्रम में उपस्थित  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रबीन्द्र चंद्रवंशी ,  ज़िला संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष सिंटू कुमार ,  छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश आज़ाद , ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक , ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव  ,  ज़िला उपाध्यक्ष नरेश पासवान , ज़िला उपाध्यक्ष रामबचन पासवान , ज़िला उपाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा  , ज़िला मुख्य प्रवक्ता बिरेन्द्र पटेल ,  पूर्व मुखिया धर्मेंद्र यादव , ज़िला सचिव नीतीश कुमार , ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया , दिनेश यादव , सत्यनारायण कुशवाहा ,  अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार , चन्द्रविजय कुमार , रोहित कुमार , दिनेश पासवान  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।
Instagram
WhatsApp