हिंदुस्तान का प्रतीक संवाददाता
पटना, राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, गुलजारबाग, पटना में महान गणितज्ञ व खगोलशास्त्री निकोलस कॉपरनिकस की 551वीं जयंती विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के नेतृत्व में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं बी एन आर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गुलजारबाग की प्रशिक्षुओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।छात्र-छात्राओं को श्री गुप्ता ने वर्ग – 6 की भूगोल की पाठ्यपुस्तक हमारी दुनिया के अध्याय – 1 के पाठ ‘हमारा सौरमंडल’ व अध्याय – 2 के पाठ ‘पृथ्वी एवं उसकी गतियां’ एवं वर्ग – 8 की विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के अध्याय – 13 के पाठ ‘तारे और सूर्य का परिवार’ से निकोलस काॅपरनिकस के जीवन व कृतित्व को जोड़ते हुए खगोल विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदानों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की तथा संबंधित तथ्यों के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि खगोल विज्ञान के क्षेत्र में कॉपरनिकस का योगदान अप्रतिम है।वर्ग – संचालन का प्रशिक्षण ले रही बी एन आर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षुओं ब्यूटी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अंजली कुमारी, अर्चना कुमारी, अभिलाषा कुमारी ने कॉपरनिकस के जीवन एवं सौरमंडल, पृथ्वी की गतियां, तारे, ग्रह, उपग्रह इत्यादि के बारे में अतिरिक्त जानकारियां छात्र-छात्राओं के साथ साझा की तथा तत्कालीन परिस्थितियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।इस कार्यक्रम में जोया नाज, आशिया परवीन, सना परवीन, रेहाना परवीन, रिजवाना परवीन, आलिशा परवीन, माविया अंसारी, इशाना खान, फलक नाज, मो. कलीम, मो. अली, रिजवान हुसैन, मो. इरशाद, मो. रहमत, मो. साकिब, मो. मोनू सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्फुद्दीन नूरी एवं प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन काशिफ ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।