अरुण मिश्र, गोपालगंज,
ज़िला कांग्रेस कार्यालय गोपालगंज में ज़िला के संगठनात्मक बैठक आगामी विधानसभा में कांग्रेस की रणनीति को लेकर ज़िला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में हुई । जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हम राय बरेली की धरती से राहुल गांधी का सैनिक बन कर आपके लिये पार्टी की मज़बूती के लिए आया हूँ। कॉंग्रेस को बूथ स्तर तो ले जाना हैं और फिर से कांग्रेस की खोई विरासत को लौटाना और 2025 मिशन के तहत सरकार बना हैं । इस बार ज़िला के दौरा पर आया हूँ अगली बार प्रखण्ड और पंचायत का दौरा करुगा, और जो कॉंग्रेस का मज़बूत सिपाही उभर कर सामने आयेगा उसे कॉंग्रेस अवश्य मौक़ा देगा । इस बार कॉंग्रेस के ऊपरी नेता नहीं ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता को मौक़ा दिया जाएगा । इस अवसर पर विनोद कुमार तिवारी, प्रेमनाथ राय शर्मा, अनिल दुबे, धनराज सिंह, राकेश कुमार तिवारी, सतार अली, ताहिर हुसैन, सुनिल कुमार दिवेदी, शकील अख्तर, धनंजय गिरि, नागेंद्र तिवारी, मनोज जैसवाल,शमशुल एरिन, महिला अध्यक्ष शीला जैसवाल, अधिवक्ता धनंजय दुबे, धर्मेंद्र क्रांतिकारी,अनिल कुमार दिवेदी, रेयाजुदिन अंसारी, अमूल्य रत्न शुकुल, आशुतोष पांडेय,हसीब अख़्तर खां, उपेंद्र दुबे, मुस्ताक अहमद, विकाश दुबे, विजय पांडेय,मुर्तूजा अली,मोहमद राफीदौला नागेंद्र तिवारी ऊंचकागांव, सत्यनारायण सिंह, विशेश्वर राम, युनुस अंसारी रवि राम, आजाद सिदिकी, मुकेश कुमार, दिनेश मांझी, रोहन उपाध्यय, सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।