ePaper

भाकपा माले लोकल कमेटीयों का गठन को लेकर सम्मेलन

मो बरकतुल्लाह राही
  अरवल,18 अप्रैल: प्रखंड के सोनवर्षा एवं सकरी पंचायत के भाकपा माले  लोकल कमेटी  सम्मेलन कोरियम  स्कूल में झंडा तोलन के साथ  संपन्न हुई ।जिसका अध्यक्षता पार्टी नेता उग्रह सिंह ने किया सोनवर्षा एवं सकरी पंचायत l लोकल कमेटी के गठन के लिए आयोजित सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी नेता कॉ सूऐब आलम और मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी जिला सचिव कॉ जितेन्द्र यादव  मौजूद रहे डॉ महेन्द्र प्रसाद ने कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट को पारित किया. इसके बाद 28 सदस्यीय लोकल कमेटी का का पूर्णगठन किया गया. कमेटी में पार्टी नेता सह पैक्स अध्यक्ष रामकुमार सिंह को एक बार फिर लोकल कमेटी का सचिव चुना गया मुख्य अतिथि पार्टी जिला सचिव कॉ जितेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के सांगठनिक  मजबूती के लिए सभी कमेटियों का गठन और पूर्णगठन किया जा रहा है और पार्टी का स्थापना दिवस 22 अप्रैल को को मनाया जाएगा इस दौरान अलखदेव कुमार, संतोषी जी, अशोक पासवान केसरी सरन सिंह, सतीश कुमार,  ब्रजकिशो जी सहित कई सभी नेताओं मौजूद रहे।
Instagram
WhatsApp