गोपालगंज :
बैकुंठपुर. थाने क्षेत्र के हरदिया चौक पर कोयला से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. वहीं, इस दुर्घटना के बाद एनएच101 पर वाहनों का जाम लग गया. बताया जा रहा है कि कोयला से लदा ट्रक शाम के समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिसमें ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों की बडी भीड़ जुट गयी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक ट्रक को हटाया नहीं गया था, इस वजह से जाम की स्थिति बनी रही. घटना की खबर पर पुलिस टीम भी पहूंची. चौक पर नजारा देखने वालों की भीड़ देखते बनी.