ePaper

एसएसबी के 65 वाहिनी द्वारा 38 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद मिला प्रमाण पत्र

एस हैदर
65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया कैंप बगहा द्वारा, नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 38 ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं के लिए 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह में कोजा राम लोमरोड़, कार्यवाहक कमांडेंट की उपस्थिति थे । इस कार्यक्रम में ग्राम नरकटिया दोन, पूर्वी डोकनी, पश्चिमी डोकनी और चुलैया टुक दोन के 38 महिलाओं को चयनित कर उन्हें नरकटिया दोन के सामुदायिक भवन के प्रांगण मे यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी 38 महिलाओं को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र भी पदाधिकारी द्वारा दिया गया। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट, 65 वाहनी स.सी बल शुक्ल,  रूप नारायण महतो बी. डी. सी., राजनारायण महतो थारू कल्याण संघ,  आकाश कुमार कुमार फाउंडेशन,  राजकुमार, सहायक कमांडेंट 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया, 38 ग्रामीण प्रशिक्षु, स्थानीय ग्रामीण तथा सशस्त्र सीमा बल 65 वाहिनी के बलकर्मी उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp