बिहटा (शोएब कुरैशी) महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पांच दिवसीय चूड़ी बनाने का कौशल प्रशिक्षण ग्राम माधोपुर मनेर में बिहटा बेलस्टार माइक्रोफाइनांस लिमिटेड और हैंड इन हैंड इंडिया के द्वारा चलाया जा रहा था। इस कार्य क्रम मे माधोपुर की 45 महिलाओं ने भाग लिया और इस पांच दिवसीय चूड़ी बनाने के कौशल प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के डिजाइन पर काम किया। सभी को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बेलस्टार माइक्रोफाइनांस लिमिटेड और हैंड इन हैंड इंडिया संस्था का धन्यवाद किया और आत्म निर्भर बन व्यापार शुरु करने का भी संकल्प लिया। हैंड इन हैंड इंडिया संस्था के रीजनल ट्रेनर इरशाद आलम के द्वारा मार्केट लिंकेज और व्यापार के टिप्स भी बताया गया। मौके पर बेलस्टार माइक्रोफाइनांस लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर रवि कुमार, हैंड इन हैंड इंडिया के फिल्ड कॉर्डिनेटर प्रिती कुमारी, प्रशिक्षक आसिफ राजा, संजीव कुमार, रागिनी देवी, रेखा देवी, निभा देवी आदि समेत गांव के कई लोग उपस्थित थे।
Related Posts
कानपुर समेत उप्र के 71 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी
कानपुर, 24 जनवरी मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 71 जनपदों में घने कोहरे की गंभीर चेतावनी दी है। गंगा…
स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही मत दे- संजय कुमार झा
पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एनजीओ हेल्पलाइन पटना के सभागार में…
आर्यन खान ने दिल्ली के पंचशील पार्क में 37 करोड़ रुपये में खरीदे दो फ्लैट
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान प्रिय आर्यन खान सबसे पॉपुलर स्टारकिड हैं। इससे पहले उन्हें ड्रग मामले में जेल में…