ePaper

ब्रज वेलफेयर सोसाइटी ने दी दिवंगत ब्रह्मदेव राय को भाव भीनी श्रद्धांजलि

शराफ़त ख़ान :वैशाली।
पातेपुर (वैशाली)ब्रज वेलफेयर सोसाइटी, प्राणपुर के सभा कक्ष में संस्थान के संस्थापक सदस्य दिवंगत ब्रह्मदेव राय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता वीरेंद्र प्रसाद सिंह तथा संचालन गौतम कुमार ने की ।        विषय प्रवेश कराते हुए वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वर्गीय ब्रह्मदेव राय जैसे महान आत्मा कई वर्षों के इंतजार के बाद धरती पर आते हैं, जो इतने सुनहरे, हरे-भरे बाग बगीचे लगाकर समाज के बीच में एक पैगाम छोड़ गए ।उनके पुत्र संस्थान के सचिव डॉक्टर सुरेश  राय जो रात दिन वृद्ध, ,गरीबों, असहायों के लिए कार्य करते रहते हैं। उनके निधन से समाज और संस्थान को जो क्षति हुई है, वह आने वाले निकट समय में भरपाई होना संभव नहीं है ।वैसे महान आत्मा को सभी जनों की ओर से भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।समारोह को संबोधित करने वाले में क्षेत्र के जिला पार्षद सागर साहनी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वही स्थानीय मुखिया राजू चौधरी ने इनके स्मृति में सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की ।श्रद्धांजलि देने वालों में समाज सेवी राजेश कुमार सिंह, श्रवण कुमार ,डॉक्टर सुदामा ठाकुर,पत्रकार सुधीर मालाकार ,मौदह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मी ठाकुर ,सोनू कुमार ,सरवन पटेल ,पूर्व सरपंच धनेश्वर सहनी  सहित बड़ी संख्या में गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर स्थानीय बुजुर्ग कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन गाकर उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी।
Instagram
WhatsApp