पटना, 5 नवंबर, 2024। बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री पंकज कुमार पाल ने प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छठ पूजा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा भी की। बैठक में एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश देवरे, मुख्यालय से दोनों डिस्कॉम के वरीय अधिकारीगण सही सभी अंचल के अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।
छठ पर्व पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए राज्य की दोनों वितरण कंपनियों की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सभी अंचलों में रखरखाव, बेयर कंडक्टर बदलने, तारों की बंचिंग, और डीटीआर फेंसिंग के कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
छठ महापर्व के दौरान हर प्रमंडल में 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे। इसके साथ ही, घाटों पर अस्थायी फ्यूज कॉल गैंग की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि बिजली संबंधी किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। सभी विद्युत उपकेंद्रों में अभियंताओं की तैनाती की जाएगी ताकि स्थानीय स्तर पर किसी भी बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्या का तेजी से समाधान हो सके।
पेसू के अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों पर तैनात विद्युत कर्मियों को स्पेशल जैकेट और वॉकी-टॉकी प्रदान किए गए हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संवाद स्थापित किया जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
सीएमडी श्री पंकज कुमार पाल ने दोनों डिस्कॉम की टीमों की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी स्तर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने सभी अभियंताओं एवं कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और प्रयासों की सराहना की और पूजा के दौरान सजगता बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्यालय की टीम को इस दौरान पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश भी दिया गया है।