सिवान, 7 सितंबर । देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया(बीओआई) का 119वां स्थापना दिवस बैंक के सिवान आंचलिक कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सिवान अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री निकेश कुमार सिन्हा द्वारा केक काट कर समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक श्री सिन्हा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज बैंक की स्थापना के 118 गौरवशाली वर्ष पूरे हो गए हैं।बैंक समाज के प्रत्येक तबके तक बैंकिंग सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक की स्थापना, वर्ष 1906 में मुंबई में एक शाखा,50 बैंककर्मी और 50 लाख पूँजी के साथ किया गया था।आज बैंक के 5100 से ज्यादा शाखाएँ हैं, जो भारत के अलावा 15 अन्य देशों में फैला हुआहै। बैंक पहले निजी हाथों में था,लेकिन जुलाई 1969 में राष्ट्रीयकरण होने के बाद बैंक की कमान सरकार की हाथ में आ गई ।बीओआई द्वारा ही सर्वप्रथम 1989 में मुंबई की महालक्ष्मी शाखा में एटीएम सुविधा की शुरुआत की गई थी। स्थापना दिवस के अवसर पर आंचलिक कार्यालय,सिवान में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। बैंक के पूर्व कर्मियों को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया और साथ ही ग्राहक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर बैंक के उप-आंचलिक प्रबंधक श्री रवि चंद्र धारिया, विभिन्न शाखा के शाखा प्रबंधक एवं आंचलिक कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे।