ePaper

भाजपा ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका, मुर्शिदाबाद की घटनाओं पर जताया रोष, बंगाल में दंगाइयों की सरदार बन चुकी ममता बनर्जी:-संतोष कुमार

मिनहाज आलम ब्यूरो
भागलपुर।भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि ममता का तुष्टिकरण बंगाल को नर्क बना चुका है।आज बंगाल में हिंदू होना अपराध बन गया है और इसका कारण सिर्फ एक है ममता की वोटबैंक राजनीति।पिछले एक सप्ताह से मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवारों को पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है। हिंदुओं के घरों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है।आंदोलनकारियों को सरकार का परोक्ष समर्थन मिल रहा है।पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी कमियां छिपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश बंगाल में ममता की निर्ममता देख रहा है।जिला महामंत्री योगेश पांडे ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों, साहित्यकारों और कला के उपासकों की भूमि बंगाल को दशकों से अराजकता की भट्ठी में झोंककर सर्वनाश की हद तक पहुंचा दिया गया है. चाहे पंचायत स्तर का चुनाव हो या लोकसभा का, बंगाल में हिंसा की चपेट में आ जाता है।पुतला दहन मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति शेखर,पवन मिश्रा,राजीव मुन्ना,राजकिशोर गुप्ता,अंजना प्रकाश,देवेंद्र चौधरी,प्रणव दास,राजेश टंडन,रूपा रानी शाह,अश्वनी जोशी मौन्टी,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,अमरदीप शाह,चंदन ठाकुर,सुनीता गोस्वामी,मनीष दास,विजय साह,अमृतलाल,आशीष सिंह,निरंजन चंद्रवंशी,उमा भूषण तांती,रोशन सिंह,ओम प्रकाश उपाध्याय,मो कुर्बान शेख,राजीव मिश्रा,लक्ष्मी कुशवाहा,चंदन पांडे,मनोज हरि,रामनाथ पासवान,प्रोमोद गुप्ता,अरुण साह,संजय गुप्ता,मनोज बुधिया, संजय मालाकार,कुंदन सिंह,राम रत्न गुप्ता, नीरज चौधरी,अनीता सरकार, प्रीति श्रीवास्तव,आशीष, विनीत भगत, प्रेम यादव,रंजीत सिन्हा, राजकुमार यादव, बालेश्वर साह, सुबोध सिंह, समरजीत मुकुल,नवीन चिंटू, दिलीप मिश्रा,सुमित शास्वत,अंकित,श्रीकांत कुशवाहा, ओमप्रकाश मंडल,चंदन पोद्दार,अभिषेक पिंटू,सबिता सिन्हा आदि कार्यकर्त्ता शामिल होकर विरोध किया।
Instagram
WhatsApp