ePaper

कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जंयती संद्धवना दिवस के रूप मे मनाया गया

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,20अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी का जयंती आज अरवल जिला कांग्रेस कार्यालय श्री कृष्णआश्रम में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया, सद्भावना दिवस समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने किया  उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ है, वे अपनी मां श्रीमती इंदिरा गांधी के बाद देश के सातवें प्रधानमंत्री बने, अल्प समय के कार्यकाल में श्री राजीव गांधी ने भारत की राजनीति और भारत के विकास में अमुल्य योगदान लगाया उनके नेतृत्व में 1984 में देश में हुए लोकसभा  के हुए आम चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली, लोकसभा के 415 सांसद उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को प्राप्त हुई जो आज भी एक रिकॉर्ड है, यहां यह कहना है कि राजनीति में उनकी कोई रुचि नहीं थी, वे अपने छोटे भाई संजय गांधी की मृत्यु के बाद वे राजनीति में आए, इससे पूर्व वे पायलट थे, अपने कार्यकाल में कंप्यूटर और मोबाइल राजीव गांधी जी ने दिया है जो आज बहुत ही उपयोगी है, जन्मजयंती समारोह को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी ने कहा कितनी त्री स्तरीय पंचायती राज को लागू कर सरकार को आम जनता तक पहुंचने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई साथ ही पंचायती राज में 33% महिलाओं का आरक्षण इन्हीं का दिन है, मतदाता होने का उम्र 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष भी उन्होंने ही किया, आज के नौजवान जो 18 साल में ही वोट देकर सरकार बनाने बदलने का अधिकार रखते हैं वह अधिकार स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ने दिया है, राजीव गांधी का सपना था 21वीं शदी  में भारत को ले जाना और विश्व का नेतृत्व करने सपना था जो अधूरा रहा, इसलिए कि लिट्टे के आतंकवादियों ने 21 मई 1991 को एक सभा को संबोधित  करने के दौरान उनकी हत्या कर दिया. सपना अधूरा रह गया बहुत सारे कार्य राजीव गांधी ने की है जो एक इतिहास बनकर आज भी भारत के विकास में चार चांद लगा रहे. इस जयंती समारोह को संबोधित करने वालों में जिला अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष निषार अख्तर अंसारी के अलावा उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, प्रवक्ता मो.जावेद अख्तर, पूर्व उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा, सुरेश यादव, रविशंकर शर्मा, अमन शर्मा, बालाजी शर्मा, सहित अनेक लोग शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित किए.
Instagram
WhatsApp