ePaper

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने ‘नो योर पेंशनर (केवाईपी) संग्रहण शिविर’ का शुभारंभ किया

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस ने किया पेंशनर जीवन प्रमाण-पत्र, आयकर विवरणी-सह- ‘नो योर पेंशनर (केवाईपी) संग्रहण शिविर’ का शुभारंभ

• विद्युत भवन परिसर में 1 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा शिविर
• ऑनलाइन कागजात जमा कर पाएंगे पेंशनर
• कागजात जमा करने की पुरानी व्यवस्था भी रहेगी बरकरार

पटना। पेंशनर जीवन प्रमाण-पत्र, आयकर विवरणी-सह-नो योर पेंशनर (केवाईपी) संग्रहण शिविर का आज विद्युत भवन में शुभारंभ हुआ जिसका उदघाटन बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस द्वारा किया गया।

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस ने कहा कि अब बीएसपीएचसीएल के पेंशनरों को अपना पेंशन लेने के लिए भागदौड़ करने के जरूरत नहीं पड़ेगी। वे पेंशन प्राप्त करने से संबंधित सारे कागजात ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। उनकी सुविधा के लिए कागजात जमा करने की पुरानी प्रक्रिया को भी जारी रखा गया है। पूरी कोशिश की जा रही है कि पेंशनरों को पेंशन प्राप्त करने में किसी तरह की असुविधा न हो। उक्त शिविर मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रीय कार्यलयों मे कार्यरत रहेगा, उनकी सुविधा के लिए पूरी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है। पेंशनर जीवन प्रमाण-पत्र, आयकर विवरणी-सह- ‘नो योर पेंशनर (केवाईपी) संग्रहण शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन जीएम फाइनेंस एंड अकाऊंट(बीएसपीएचसीएल) सह सीएफओ श्रीमती संगीता प्रसाद द्वारा किया गया।

जीएम फाइनेंस एंड अकाऊंट(बीएसपीएचसीएल) सह सीएफओ श्रीमती संगीता प्रसाद ने बताया कि यह शिविर 1 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा नो योर पेंशनर (केवाईपी) का मुख्य उदेश्य बदलते सूचना प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल बैंकिग के युग में भुगतान की सुरक्षा प्रदान करना है। लाभार्थी आसानी से पेंशन पोर्टल पर अपनी पहचान संबंधी दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं। पेंशनर का आधार कार्ड,पैन कार्ड, फोटो, वर्तमान पता, मोबाइल नंबर,ई-मेल आईडी, पति अथवा पत्नी का आधार कार्ड, आधार कार्ड व फोटो, बच्चों से संबंधित जानकारी जैसे जन्म तिथि, वैवाहिक स्थिति, रोजगार, दिव्यांगता आदि kyp.bsphcl.co.in पर पेंशनर अथवा पारिवारिक पेंशनर पोर्टल पर जा कर स्वयं अपलोड कर सकते है या क्षेत्रीय कार्यालयो में भी जमा कर सकते है ।

इस अवसर पर बिहार राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल भी श्री संजीव हंस से मिला और पेशनरों के हित में किये जा रहे कार्यों के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। श्री संजीव हंस ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रतिनिधियों सहित वहां मौजूद पेंशनरों को पुष्प देकर सम्मानित भी किया।

Instagram
WhatsApp