ePaper

4 साथियों के साथ 2 लाख का इनामी अपराधी मनीष कुमार गिरफ्तार

बिहार पुलिस मुख्यालय
दिनांक-09.07.2024 (सं0-69)

पटना

– ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना को बिहार पुलिस ने समय रहते किया नाकाम
– सहरसा जिले के ज्वेलरी शॉप में लूट की बना रहे थे योजना, 05 पिस्टल एवं 20 कारतूस बरामद
– गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध बिहार एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में डकैती/लूट/रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज

प्रो एक्टिव पुलिसिंग के तहत् बिहार STF, सहरसा, बेगूसराय एवं समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दिनांक 08.07.2024 को ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रहे कुल 05 अपराधियों को सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में समस्तीपुर जिले के 2 लाख का इनामी अपराधी मनीष कुमार एवं उसके अन्य 04 सहयोगी शामिल हैं। अपराधियों द्वारा बताए गए ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 05 पिस्टल एवं 20 कारतूस बरामद किए गए।

आपराधिक इतिहासः-
1. मनीष कुमार के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एवं समस्तीपुर, बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में रंगदारी के कुल 07 मामले हैं दर्ज। समस्तीपुर जिले का 2 लाख का है इनामी अपराधी ।


2. विकास झा के विरुद्ध पश्चिम बंगाल राज्य के कई थानों एवं बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में डकैती / लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड हैं दर्ज।


3. आशुतोष झा के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एवं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डकैती के 02 कांड हैं दर्ज।


4. आलोक कुमार के विरूद्ध पश्चिम बंगाल एवं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डकैती के 02 कांड हैं दर्ज।


5. अभिनव आनंद के विरुद्ध सहरसा जिले के सदर थाना में आर्मस एक्ट के कई कांड हैं दर्ज।

Instagram
WhatsApp