ePaper

भीमराव अंबेडकर एक विचारक एक दार्शनिक और एक महान नेता थे: प्रमोद चंद्रवंशी

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,20अप्रैल:भाजपा अरवल द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ‘सम्मान सभा’ का परासी सब्जी बाजार में आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया। संचालन जिला महामंत्री संजीव कुमार ने की । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला । वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एक राजनेता या समाज सुधारक ही नहीं थे, बल्कि वह एक विचारक, एक दार्शनिक, और एक महान नेता थे। उन्होंने भारतीय समाज के हर क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए कड़ी मेहनत की, और उनके विचार आज भी हमें मार्गदर्शन देते हैं। भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के जन्म, शिक्षा, दीक्षा एवं महाप्रयाण के पांच महातीर्थ का समुचित विकास कराने की बात रखी। संविधान का सम्मान, गर्व और गौरव करने वाले ग्रंथ का नाम भारत का संविधान बताया। जाति, भाषा, ऊंच-नीच, क्षेत्रवाद समाप्त करने का संकल्प कराया और सिद्ध किया कि जब-जब हिंदू समाज बटेगा तब तब कटेगा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो संविधान के नाम पर अपना दोहरा चरित्र त्यागे और अपने अतीत से सबक ले कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर उनका क्या योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि अपने आप को संविधान हितैषी बताने वाली कांग्रेस पार्टी बताए कि इस देश मे ज्यादातर समय तक शासन करने के दौरान वो बाबा साहब अम्बेडकर को भारत रत्न क्यों नहीं दे पाई। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय के लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ प्रत्याशी क्यों मैदान में उतारा और वो लोकसभा चुनाव ना जीत पाए इसे लेकर तरह तरह के कुचक्र उनके विरुद्ध क्यों चलाये? उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को अगर सम्मान दिया गया तो वो भाजपा शासनकाल मे दिया गया । उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार के समय देश का सर्वोच्च सम्मान ”भारत रत्न” अवार्ड बाबा को भाजपा सरकार ने ही दिया । वहीं मोदी सरकार के समय बाबा साहेब की जन्म और कर्मभूमि में उनके सम्मान में विशाल स्मारक का निर्माण भी भाजपा सरकार ने ही करवाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी । जिस संविधान की बचाने कि बात कांग्रेस करतीं है वो अपने वर्षों तक बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को अपमानित करती रहीं है। सत्ता में रहने वाली कांग्रेस और सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस की दोहरी निति को समझने कि जरूरत है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करते हुए दलित, आदिवासी, पिछड़े और महिलाओं को सशक्त करने वाली योजना बनाकर उसे साकार किया गया है। सबका साथ सबका विकास के साथ अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाया गया है। इस कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय रविदास, अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, प्रदेश परिषद सदस्य ई.संजय कुमार, जिला महामंत्री संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र विश्वकर्मा, जिला मंत्री व पूर्व मुखिया प्रिया कुमारी, कार्यक्रम प्रभारी सह जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, संजय गुप्ता, शिवशंकर यादव सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Instagram
WhatsApp