बलिया बेगूसराय (बी के गुलशन) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरबीघी गांव निवासी रामचंद्र महतो का लगभग 28 वर्षीय पुत्र प्रभात रंजन ने अपने प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी पास कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर नियुक्त होकर अपने जिला प्रखंड तथा अपने गांव का नाम रौशन किया है। जिसको लेकर घर वालों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है। प्रभात रंजन का बड़ा भाई प्रेम कुमार को पप्पू ने बताया प्रभात बचपन से पढ़ने में काफी लग्नशील रहा जिसका प्रतिफल आज से प्राप्त हुआ है प्रभात की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव के ही विद्यालय से शुरू हुई एवं 12वीं कक्षा से उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई भागलपुर में रहकर पुर्ण हुआ, प्रभात के इस सफलता पर गांव के लोग विजय कुमार पूर्व मुखिया संजीत दास विजय तांती गीता कुमारी प्राण कुमार प्रियंका कुमारी समेत दर्जनों लोगों बधाई दे रहे हैं
![](https://www.hkpnews.com/wp-content/uploads/2025/01/balia.jpg)