ePaper

हसनपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर गोदभराई कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 07जनवरी :प्रखंड
अमरा पंचायत के हसनपुर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 80 पर गोदभराई कार्यक्रम आयोजित की गई इस दौरान सेविका सुषमा कुमारी द्वारा हरि सब्ज़ी, फल फूल, आयरन की गोली आदि देकर गोदभराई की रश्म अदा की गई। कार्यक्रम के दौरान पंचायत के मुखिया राजेश सिंह गर्भवती महिलाओं एवं उनके अभिभावकों से गर्भावस्था काल मे पोषण जनीत खाद्य पदार्थों को गर्भवती महिलाओं के भोजन में शामिल करने  के लिए सलाह दिए एवं बताया कि यह बहुत ही अच्छा पहल है सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिबद्ध है इस तरह की गतिविधियों को पंचायत स्तर पर भी गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार के द्वारा बताया गया कि समाज कल्याण विभाग आईसीडीएस के द्वारा प्रत्येक माह के 7 तारीख को गोदभराई समारोह का  आयोजित प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों पर किया जाता है इसका मकसद है कि गर्भवती महिलाओं के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी गर्भावस्था के दौरान देख भाल एवं खान पान पर विशेष ध्यान रखने के लिए सलाह दिया जाता है इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, जीविका दीदी, आशा आदि के सहयोग से उपस्थित गर्भवती महिलाओं को उचित सलाह व परामर्श दिया जाता है। इस दौरान गाँव की आशा, स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp