ePaper

माता जी का पट खुलते हीं भक्तिमय हुआ पूजा पंडाल

-भगवती की कृपा से साधक को होते हैं अलौकिक दर्शन
अरुण मिश्र, गोपालगंज,
बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के दिघवा दुबौली मार्केट, धर्मबारी मोड, रेवतिथ बाजार, हकाम बाजार, भगवानपुर चौक, हरदिया मोड, कृतपुरा बाजार, राजापट्टी कोठी बाजार, मीराटोला आदि जगहों पर माता जी का पट खोलते हैं पूजा पंडाल भक्ति में हो गया. पूजा व दर्शन के लिए बडी संख्या में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़. आचार्य शशिभूषण पांडेय, राधेश्याम पाण्डेय उर्फ मुन्ना बाबा, सचिदानंद पांडेय, दामोदर पांडेय, चंद्र भूषण पांडेय आदि ने बताया कि शारदीय नवरात्रि में देवी की पूजा का बडा महत्व है. देवी की कृपा से साधक को अलौकिक वस्तुओं के दर्शन होते हैं. मनः शान्ति के साथ-साथ दिव्य सुगंधियों का अनुभव भी होता है. क्षेत्र के आचार्यों ने दुर्गा पूजा के महत्व को बताते हुए कहा कि माता दुर्गा को शक्ति, सामर्थ्य, निर्णायकता और न्याय की प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. दुर्गापूजा का त्योहार माता दुर्गा की प्रतिष्ठा, शक्ति और सामरिक महत्वों का प्रतीक है. सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव दुर्गापूजा एक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. माता जी में आस्था रखने वाले श्रद्धालु भक्त काफी मन लगाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. क्षेत्र के दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन के पीछे, ब्लॉक रोड में, खादी भंडार परिसर में, पोस्टऑफिस के पास, डाक बंगला रोड में, धर्मबारी मोड, रेवतिथ बाजार, हरदिया मोड, हकाम बाजार, भगवानपुर बाजार, कृतपुरा बाजार तथा राजापट्टी कोठी बाजार पर निरीक्षण किया. जहां माता जी की प्रतिमा अंतिम रूप में तैयार हो रही है. प्रखंड क्षेत्र के दिघवा दुबौली डाकबंगला रोड में माता जी पट खुलने के बाद बुधवार से पूजा पाठ का माहौल बन गया है. मौके पर मेला की तैयारी देखते बन रही है. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.
Instagram
WhatsApp