मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,12दिसंबर:पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में ज़िला मुख्यालय के आनंद विहार होटल के पास बिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रभारी सह जमुई लोकसभा के लोकप्रिय सांसद अरुण भारती को प्रदेश महासचिव सुनील यादव एवं जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के संयुक्त नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्तओं के साथ अंगवस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । शानदार स्वागत से अभिभूत होकर सांसद अरुण भारती ने कहा कि कड़ाके की ढंड में मेरे सम्मान में स्वागत के लिए रात्रि में इंतजार करने के लिए आप सभी को हृदय से आभार प्रेषित करता हूं । उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी में सभी कार्यकर्ता जोर शोर से लग जाय , आनेवाला दिन लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का होगा । इस मौके पर ज़िला के संगठन मंत्री रमेश रजक , ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव , ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया , ज़िला महासचिव रामानंद भगत , ज़िला सचिव अमित कुमार , ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य रामाकांत पासवान , ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य अंजीत कुमार , जसीम खां , दिनेश यादव , रमेश कुशवाहा , अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार , अनुरंजन कुमार , सचिन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।