(संजीव कुमार)संवाददाता/
पटना:- पटना के दीघा स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी में रविवार शाम एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन डॉन बॉस्को एकेडमी ऐल्यूमिनाई एसोसिएशन ने किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के 1982 बैच से लेकर साल 2020 बैच के छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर एजी डी राजोरिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन में स्कूल के ही पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में लकी ड्रॉ, हाऊजी, डीजे और रॉक बैंड पर वहा उपस्थित सभी छात्रों और शिक्षकों ने खूब मस्ती की। इतने सालों बाद एक दूसरे से मिलना शिक्षकों एवं छात्रों के लिए एक भावुक पल था ।
एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष ऐसे सम्मेलन करने का उद्देश्य सुनिश्चित किया गया जिसमें पुराने दोस्त आपस में मिल सकें और अपने पर्सनल एवं प्रोफेशनल रिलेशन को और मज़बूत कर एक दूसरे की मदद कर सकें ।