ePaper

कांग्रेस के साथ उनके सहयोगी दलों का भी होगा सफाया – श्रवण कुमार

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है नीतीश सरकार – सुनील कुमार
पटना 9 अक्तूबर 2024
बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार एवं माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं श्री संजय वर्मा मौजूद रहे।
इस दौरान माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के साथ-साथ उनके सहयोगी दलों का भी देश से सफाया हो जाएगा। कांग्रेस पार्टी अपने काले कारनामों की वजह से आज राजनीतिक विलुप्ति की कगार पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व जो लोग हमारी पार्टी के विषय में अनर्गल दावे कर रहे थे, बिहार की जनता ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया है। लोकसभा चुनाव परिणाम के विधानसभावार आंकड़ों के अनुसार जद(यू0) प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। श्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों की दुर्दशा तय है।
माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन संबंधित आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी। साथ ही दिसंबर महीने तक नए स्कूलों में नियुक्ति दे दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि तबादले में गंभीर बीमारी से ग्रस्त और दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही महिला शिक्षिकाओं का भी विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए कुल 10 विकल्प दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तमाम हितधारकों एवं जनप्रतिनिधियों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद स्थानांतरण और पदस्थापन नीति बनाई गई है। इसे अंतिम रूप देने में सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखा गया है। श्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।

Instagram
WhatsApp