मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 27जनवरी:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल, जिला संयोजक अमर कृति नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने माननीय प्रभारी मंत्री हरि साहनी जी को अरवल जिला मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद जी का प्रतिमा लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया ।जिसमे जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा अरवल जिले में सार्वजनिक स्थान पर कही नहीं है,ये अरवल के युवाओं के लिए दुर्भाग्य है, स्वामी विवेकानंद ने भारत देश के सामाजिक सौहार्द,संस्कृति की वैभव परंपरा को बनाए रखने के लिए ताउम्र प्रयासरत रहे. स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने से समाज में राष्ट्रीयता, एकता, और स्वावलंबन की भावना बढ़ेगी. SFS प्रांत सह संयोजक विकाश कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का सम्पूर्ण जीवन एवं व्यक्तित्व हम सब के लिए प्रेरणादायी है.जिससे युवा उनका स्मरण कर प्रेरणा ले सकें।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री सूरज पासवान, अमर कांत यादव शामिल रहे