(वंचित एवं शोषित समाज को सम्मान दिलवाना हमारा मुख्य लक्ष्य)
(मुजफ्फरपुर) 25/04/2024
इंडियन नेशनल लीग(INL) मुजफ्फरपुर लोकसभा की प्रत्याशी सबीना खातून ने कहा कि AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तथा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अख्तरुल इमान हमें अपना समर्थन देने का काम करें। क्योंकि मैं एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में क्षेत्र के लोगों के बीच आई हूं। खासकर मुस्लिम समाज से महिलाएं लोग राजनीतिक में आने के लिए सोचती हैं लेकिन हमने यह सोचा है कि समाज एवं सामाजिक न्याय के लिए तथा जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। 18% मुस्लिम की आबादी लेकिन राज्य में कोई भी भारी पद पर हमारे समाज के हिस्सेदारी नहीं मिलती अब चुनाव लड़कर ही हिस्सेदारी लिया जा सकता है।वंचित एवं शोषित समाज को सम्मान दिलाना हमारा मुख्य काम होगा जब तक वंचित एवं शोषित समाज को न्याय नहीं मिल जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा।मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में पहली बार एक मुस्लिम महिला के रूप में जनता के सामने आई हूं और यहां की आवाम ने हमें मदद का पूरा भरोसा दिया है क्योंकि हमने स्थानीय स्तर पर लोगों के सुख-दुख में रहने का काम किया है और अब समय आ गया है की मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता हमें आशीर्वाद देने का काम करें।शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, कृषि, महिलाओं की सुरक्षा, सहित कई ऐसे स्थानीय स्तर पर समस्याएं हैं जिसका निदान अब तक नहीं हुआ। राज्य सरकार सभी समुदाय के विकास की बात करती है लेकिन धरातल पर कुछ और है। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र का विकास अब तक ठीक ढंग से नहीं हुआ, अगर यहां की जनता हमें अपना सांसद बनाती है तो मैं 5 सालों में ऐसी समस्याओं का निदान करने का काम करूंगी। क्षेत्र के युवा बेरोजगार हैं लेकिन राज्य सरकार ने कोई भी ऐसी योजना नहीं चलाई है जिससे ऐसे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। मुजफ्फरपुर में महिलाओं की सुरक्षा भी एक बहुत बड़ा मामला है ।क्योंकि राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही है, हमारे पास मुद्दे कई हैं जो जनहित से जुड़े हुए हैं।