ePaper

ओपीडी में 50 से अधिक मरीजों को दिया परामर्श

गया, 26 अप्रैल 2025: जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना के निदेशक एवं वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मुकुंद प्रसाद ने आज गया में आयोजित सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी के तहत मरीजों को परामर्श प्रदान किया। यह ओपीडी मेटरनिटी एंड सर्जिकल सेंटर, आशा सिंह मोड़ के पास, सेव टॉवर के सामने, ए.पी. कॉलोनी, गया में आयोजित की गई थी।
डॉ. प्रसाद ने इस ओपीडी में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच और परामर्श किया। इस दौरान लगातार सिर दर्द, गर्दन और पीठ का पुराना दर्द, माइग्रेन, ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक, हाथ-पैरों में सुन्नपन या झनझनाहट, रीढ़ की नसों पर दबाव, बच्चों में मस्तिष्क से जुड़ी समस्याएं और स्पाइन सर्जरी से संबंधित विभिन्न जटिलताओं के मरीजों को चिकित्सा सलाह दी गई।
गया और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में मरीज इस ओपीडी का लाभ उठाने पहुंचे। मरीजों ने सुपर स्पेशियलिटी स्तर पर मिल रही चिकित्सा सुविधा के लिए जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल, पटना और डॉ. मुकुंद प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया।
जयप्रभा मेदांता की इस पहल ने उन मरीजों के लिए बड़ी राहत दी है, जो अब बिना पटना गए अपने ही क्षेत्र में विश्वस्तरीय न्यूरोसर्जरी सेवाओं का लाभ ले पा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन ने भविष्य में भी इस तरह की सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी सेवाएं जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।
Instagram
WhatsApp