ePaper

जिला जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया

मिनहाज आलम ब्यूरो

भागलपुर ।कपूरी सभागार , जिला जदयू कार्यालय ,भागलपुर में सांगठनिक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय  ललन सर्राफ , उपनेता सत्तारूढ़ दल, बिहार विधान परिषद की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह , मंच संचालन  त्रिपुरारी भारती  ,जिलाध्यक्ष नवगछिया जिला संगठन एवं धन्यवाद ज्ञापन  संजय शाह  महानगर जिला अध्यक्ष ने की।मुख्य अतिथि श्री ललन सर्राफ जी ने कहा कि अभी जो प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बनी है उससे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी जी द्वारा किए गए कार्यों एवं योजनाओं का लाभ आम जनता को सुगमता से प्राप्त होगा एवं जदयू संगठन को बहुत मजबूती प्रदान होगी । आगे और भी 17 विभागों की जो कमेटियां बनने जा रही हैं। उसमें जदयू के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए दायित्व दिया जाएगा। साथ ही साथ में जदयू के प्रकोष्ठों के सदस्यों को साथ लेते हुए बुथ स्तर  कमेटी मजबूत करना है। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 225 ही नहीं बल्कि सभी 243 सीटें एनडीए जीतेगी, विपक्षी महागठबंधन का खाता भी नही खुलेगा।
अजय मंडल पूर्व विधायक  लक्ष्मीकांत मंडल प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी  प्रह्लाद सरकार , प्रदेश महासचिव  शुभानंद मुकेश, प्रदेश, प्रदेश सचिव संजय राम, महासचिव महिला प्रकोष्ठ सह पूर्व प्रत्याशी अर्पणा कुमारी, वरीय नेता अजय राय, विधानसभा प्रभारी गण अमरेंद्र चंद्रवंशी जी राणा राम कृष्ण ( गोपालपुर) मोहम्मद शाहिद रेजा, मनोज सिंह कहलगांव ,रणधीर जायसवाल भागलपुर, पंकज कुमार पटेल सुल्तानगंज, अरविंद कुमार नाथनगर, कुणाल रत्न प्रिय ,प्रदेश महासचिव धनंजय मंडल, विभूति गोस्वामी , विजय सिंह , हीरालाल पांडे, मुकेश जैन, राजीव सिंहा, बीनू बिहारी , अंजू कुशवाहा ,मधुलता कुशवाहा, रिंटू चंद्रवंशी,कल्याणी शाह, सकलदेव मंडल, उमा मोदी, आशीष मंडल, डॉ अजय सिंह, गोलू मंडल, पीयूष सिंह, दिवाकर सिंह, प्रदीप कुशवाहा, शिशुपाल भारती ,रवीश रवि, संतोष पटेल ,दीपक गुप्ता ,संजीत राय, शालिनी शाह, जीत राणा,हुमायूं, राजेश राणा, बृजेश सिंह विजय मंडल शाहबाज आलम,किशोर कुमार, विनय कुमार,ललन कुशवाहा, मिलन सागर, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर के साथ-साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे

Instagram
WhatsApp