ePaper

बगहा पुलिस जिला द्वारा 7 अभियुक्त गिरफ्तार,एक अपहृता बरामद, 79.56 ली अंग्रेजी शराब किया जब्त

एस हैदर
पुलिस जिला बगहा में विगत 24 घण्टे के अंदर 7 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई । इसके साथ ही कुल-11 अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया बगहा पुलिस जिला द्वारा गया हैं। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया। उन्होंने बताया कि भैरोगंज थाना, वाल्मीकीनगर थाना,पटखौली थाना,रामनगर थाना,चौतरवा थाना द्वारा शराब के कण्ड,अन्य काण्ड में 07 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और एक अपहृता को बरामद किया गया।  इसके साथ ही 79.56 लीटर अंग्रेजी शराब, एक नाव  जब्त किया गया। एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा बीते शुक्रवार को अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया। जॉच के क्रम में  कुल-90,000 रूपये का जुर्माना लगाया वसूला  गया । शनिवार को बगहा एसपी के निर्देश के आलोक में बगहा पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत स्थित सभी बैंकिंग प्रतिष्ठानों, ए०टी०एम० आदि की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु की जांच अभियान चलाया गया।
Instagram
WhatsApp