एस हैदर
65 वाहिनीं एसएसबी बगहा द्वारा नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट के मार्गदर्शन में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा और स्वच्छता श्रमदान अभियान के अंतर्गत 10+2 सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली बगहा-2 में स्कूली छात्राओं एवं शिक्षको के साथ सयुक्त स्वच्छता अभियान शनिवार को चलाया गया I इसी क्रम में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यकम के तहत छात्राओं, शिक्षको एवं एसएसबी बलकर्मियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया, साथ ही प्रत्येक छात्राओं को “एक पेड़ मां के नाम” पर लगाने हेतु एक-एक पौधा वितरण किया गया I इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेन्द्र प्रसाद सिंह, ने कहा की स्वच्छता एक दिन स्वच्छ रखने का कार्य नहीं है, बल्कि जीवन पर्यंत तक साफ-सफाई पर ध्यान रखने की आवश्यकता हैI जिस तरह घर, सब्जी, कपड़ा, जूता, वाहन को साफ-सुथरा रख कर उपयोग करते है I उसी तरह अपने आस-पास के परिसर को स्वच्छ रखें एवं वातावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए अधिक-से अधिक वृक्षारोपण करें। जिससे हमें स्वच्छ ऑक्सीजन मिल सकें | इस कार्यक्रम में नागेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य, अन्य शिक्षक, उपनिरीक्षक(सामान्य) आलोकवि ए. लोहे, वाहिनी के बलकर्मी और छात्राएं उपस्थित थे I