बेगूसराय: लोक सभा चुनाव के आठवें दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 से निर्दलीय उम्मीदवार वत्स पुरूषोत्तम, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) पार्टी से उम्मीदवार राम उदगार,बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार चन्दन कुमार दास, निर्दलीय उम्मीदवार रामवृक्ष कुमार एवं अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार साह के द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के समक्ष अपना नामांकन फार्म दाखिल किया।
नामांकन को लेकर बेगूसराय के कैंटीन चौक समेत समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं नगरपालिका चौक, नवाब चौक, एसपी आफिस चौक, कचहरी चौक पर बैरिकेडिंग लगाया गया था. इन जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कैंटीन चौक से समाहरणालय परिसर आने-जाने वालों से पुलिस बल पूछताछ कर के ही प्रवेश दे रही थी. समाहरणालय परिसर में हेल्प डेस्क काउंटर बनाया गया था।जिससे कि नामांकन लेने में उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. बताते चलें कि 25 अप्रैल लोकसभा चुनाव नामांकन की आखिरी थी। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक समाहरणालय परिसर के न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई.
13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा कर ली गयी है. 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चली. 26 अप्रैल को स्कूटनिग का काम होगा. 29 अप्रैल को प्रत्यासी अपना नाम वापस करवा सकते हैं. 13 मई को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. वहीं 04 जून को सुबह 08:00 बजे से मतगणना का काम होगा. 13 मई को 2,070 मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. जहां कुल 21,94,833 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 54 हजार 336 पुरुष मतदाता 10 लाख 40 हजार 438 महिला मतदाता एवं 59 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. डीएम ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 21,774 है. वहीं युवा मतदाताओं की संख्या 35,648 है।