मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 20अक्टूबर: जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसियेशन के चतुर्थ कार्य करनी समिति की बैठक करपी में संपन्न हुआ। चलो गांव की ओर मिशन के तहत यह दूसरी बैठक करपी साहू भवन में किया गया इसे संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि आगामी 10 नवंबर को किशनगंज में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में जिला की ओर से छः प्रतिनिधि भाग लेंगे ।आए दिन केमिस्टों पर जानलेवा हमला एवं रंगदारी के तहत अररिया के गणपति मेडिकल के प्रोपराइटर दीपक भगत की दुकान में घुसकर हत्या करने कि हम निंदा करते हैं ,और बिहार के सभी केमिस्टों को प्रशासनिक सुरक्षा की मांग करते हैं क्योंकि हम लोग रात दिन 24 घंटा मरीजों की सेवा करते हैं। यह काफी जोखिम भरा कार्य हमारे केमिस्टों के द्वारा किया जाता है। अगर सुरक्षा में ढिलाई बरती गई तो हमें इस संबंध में रात्रि सेवा बंद करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बैठक के अंत में सभी सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस बैठक में संजय शर्मा ,मुशर्रफ ज्या, खुर्शीद आलम, परमेश कुमार ,सुजीत कुमार, मनोज कुमार , पप्पू शर्मा शिवप्रसाद सिंह ,अजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार , श्याम सुंदर सिंह सहित् करपी, कुर्था,कलेर, बंसी एवं अरवल प्रखंड के कई दर्जन केमिस्ट भाग लिए।