मिनहाज आलम
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के बहुद्देशीय प्रशाल में शनिवार को 29वें छात्र दरबार का आयोजन कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर परीक्षा विभाग से जुड़े कुल 255 मामलों का निष्पादन किया गया।छात्र दरबार को संबोधित करते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि छात्र दरबार के नियमित आयोजन से छात्रों को काफी लाभ मिल रहा है। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन संवेदनशील और तत्पर है।कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की छात्र दरबार का फीडबैक काफी बढ़िया आ रहा है। इस पहल से छात्रों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हो रहा है।वहीं पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की 29वें छात्र दरबार में डिग्री सर्टिफिकेट के 229, पीजी रिजल्ट के 06, यूजी पेंडिंग के 11, अंक पत्र के 01 और एडमिट कार्ड के 02 मामले आए। जबकि उत्तरपुस्तिका से जुड़े 06 मामलों का निपटारा किया गया।छात्र दरबार का संचालन परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा कर रहे थे।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के बहुद्देशीय प्रशाल में शनिवार को 29वें छात्र दरबार का आयोजन कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर परीक्षा विभाग से जुड़े कुल 255 मामलों का निष्पादन किया गया।छात्र दरबार को संबोधित करते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि छात्र दरबार के नियमित आयोजन से छात्रों को काफी लाभ मिल रहा है। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन संवेदनशील और तत्पर है।कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की छात्र दरबार का फीडबैक काफी बढ़िया आ रहा है। इस पहल से छात्रों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हो रहा है।वहीं पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की 29वें छात्र दरबार में डिग्री सर्टिफिकेट के 229, पीजी रिजल्ट के 06, यूजी पेंडिंग के 11, अंक पत्र के 01 और एडमिट कार्ड के 02 मामले आए। जबकि उत्तरपुस्तिका से जुड़े 06 मामलों का निपटारा किया गया।छात्र दरबार का संचालन परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा कर रहे थे।