ePaper

21 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा का समाहरणालय पर विराट प्रदर्शन,

बेगूसराय:यह सरकार सिर्फ वादा करती है और अपने वादे के खिलाफ ही काम भी करती है,बेगूसराय जिला के विकास के नाम पर मंत्री रहते हुए बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की जाती है,जो दुखद है। जिले में विधि व्यवस्था चौपट है,जेल के अंदर भी हत्याएं हो रही है,लोगों को मारकर लाश फेंक दिया जाता है। 24 से 48 घंटे के बाद भी लाश नहीं मिलता है। जिले में विकास के जितने भी काम शुरू हुए सब के सब जक के तक पड़े हुए हैं,बल्कि उनमें गिरावट आई है,मक्का अनुसंधान केंद्र को बिजली उपलब्ध नहीं है,बेगूसराय का हवाई अड्डा जमीन रहते हुए वीरान बनी हुई है बेगूसराय में विद्युत कारखाना होने के बावजूद संपूर्ण जिले में बिजली संकट मंडरा रहा है। उपर्युक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित समाहरणालय के समक्ष विराट प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा।  उन्होंने कहा कि बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग बेगूसराय जनता और छात्र नौजवानों की है जिस पर अभी तक कोई पहल नहीं होना बेगूसराय के छात्र नौजवानों के साथ बेईमानी है। पूर्व विधायक एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा कि बेगूसराय के गंगा नदी में चढाव और उतार हो रहा है लेकिन बेगूसराय के सांसद का मंत्री करते हुए अभी जिला प्रशासन के सहायता का पारा गिर गया है। जो तीन दिन बाढ़ राहत के लिए भोजन कैंप चलाया गया उसे भी बंद कर दिया गया। महीनो मजदूरों को रोजगार नहीं मिलेगा,किसानों की खेती नहीं होगी लेकिन जीआर और  मवेशी चरा के रूप में जो हर बाढ़ पीड़ितों को राहत मिलते थे उसकी सूची अब जिला प्रशासन बना रही है। इससे बड़ी असफलता क्या हो सकती है, अन्य तरह की सुविधा खेती के लिए ऋण अनुदान इत्यादि सवालों पर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। बेगूसराय जिले का दूसरा भाग जो बाढ़ के क्षेत्र से बाहर है,सूखा के कारण खेती का काम नहीं हो सका,वहां भी रोजगार नहीं है।  इसलिए बाढ़-सुखाड़ के क्षेत्र घोषित कर सभी तरह के राहत कार्य किये जाए। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान एवं पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने बिहार सरकार द्वारा घोषित हर पंचायत में बच्चों के खेल का मैदान को धरातल पर उतर जाए, बिजली के प्रीपेड मीटर सिस्टम को खत्म किया जाए,सर्वे में हो रहे धांधली पर रोक लगाकर जिला प्रशासन की देखरेख में सर्वे हो इसकी गारंटी किया जाए, बेरोजगारों को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, इत्यादि 21 सूत्री मांगों पर जोर देते हुए कहा की इन तमाम सवालों को लेकर हमारी पार्टी लड़ाई लड़ती रहेगी। ज्ञात हो कि पूर्व आहूत कार्यक्रम के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जीडी कॉलेज से मेन रोड के रास्ते हड़ताली चौक तक विशाल रैली निकालकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग 20 हजार का जत्था अपने हाथ में मांग संबंधी झंडा, बैनर लेकर जब विशाल रैली निकाली तो पूरा जिला अस्त व्यस्त हो गया मनो जन सैलाब पूरे जिले की धड़कन को रोक दिया हो गया झंडा बैनर। जीडी कॉलेज से रैली निकालने से पहले ही समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर हारताली चौक से लेकर सदर अस्पताल तक लगभग दो-तीन हजार की संख्या में आंदोलनकारी जुटे हुए थे। जीडी कॉलेज से निकाले गये विराट रैली का नेतृत्व जिले के नेतृत्व करी साथियों के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी,एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा,जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार,महिला नेत्री शगुफ्ता ताजवर,अनिल कुमार अंजान,दिलेर अफगान,शिक्षक नेता प्रताप नारायण सिंह,राम पदारथ सिंह इत्यादि नेताओं ने किया ने किया। इस दौरान ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के युवाओं ने जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला के नेतृत्व में अपना झंडा बैनर के साथ रैली की शोभा बढ़ाते रहे। इस दौरान राज किशोर सिंह, प्रहलाद सिंह,राकेश कुमार,किशोर कुमार,सत्यम भारद्वाज,बिपीन,वसंत कुमार, बछवारा अंचल मंत्री भूषण सिंह, बिंदेश्वरी महतो ,रामप्रकाश पासवान,रामचंद्र पासवान,परमानंद सिंह,अरविंद सिंह, टुनटुन दास,संजीव सिंह,मोहम्मद शाहनवाज,शिवम सिंह इत्यादि थे।
Instagram
WhatsApp