ePaper

21 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना ‘सम्बल’ अन्तर्गत बैंट्रीचालित ट्राईसाईकिल वैसे दिव्यांगजनों को दिया जाता है जो शिक्षा ग्रहण कर रहे हो अथवा स्वयं अपना स्वरोजगार कर रहे हो। इस योजना से दिव्यांगजनों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के साथ-साथ स्वावलम्बी बनाने में सहायता मिलेगी। वैसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो तथा उनकी आय 2 लाख प्रतिवर्ष से कम हो एवं वे जिला के निवासी हो। वे सभी लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिव्यांगजनो से प्राप्त बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल हेतु Online आवेदन-पत्र को जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला चयन समिति के द्वारा कुल 214 आवेदन को स्वीकृत किया गया। बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल प्रदान करने हेतु हाजीपुर प्रखंड के चयनित 21 दिव्यांगजनों के बीच बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल का वितरण दिनांक 21.11.2023 जिला समाहरणालय परिसर, वैशाली, हाजीपुर में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त, वैशाली, उप निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्री आशीष कुमार, जिलाध्यक्ष, जिला दिव्यांग संघ एवं दिव्यांगजन कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Instagram
WhatsApp