ePaper

होली मिलन मनाते हुए “सूत्रधार” एवं “स्पेस” के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित 30 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण नाट्य कार्यशाला संपन्न

नाटक के माध्यम से प्रदूषण मुक्त और फ्रेंडली होली मनाने का दिया गया संदेश।
कलाकारों ने अभिनय की बारीकियों को सिखा।
खगौल (शोएब कुरैशी) चर्चित रंग संस्था “सूत्रधार” एवं “सोसाइटी फॉर प्रोमोशन ऑफ़ आर्ट कल्चर एंड एजुकेशन” (स्पेस) के तत्वावधान में वायरस डांस एकेडमी के सहयोग से  होली मिलन समारोह – सह – नाट्य कार्यशाला शनिवार को सम्पन्न हुआ। वायरस डांस अकैडमी, छोटी खगौल के प्रांगण में  संस्था द्वारा आयोजित वरिष्ठ रंगकर्मी नवाब आलम,  वरिष्ठ रंग निर्देशक उदय कुमार के मार्गदर्शन में 30 दिवसीय रंगमंच अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर नृत्य निर्देशक एवं रंगकर्मी राकेश कुमार के संयोजन में कार्यशालय में तैयार प्रदूषण मुक्त होलिका दहन एवं केमिकल रहित रंगभरी होली खेलने का संदेश नृत्य, होली एवं फाग गीतों से दिया|
इस अवसर पर उपस्थित जिले के गणमान्य अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता अजीत राय,प्रसिद्ध यादव,रंगकर्मी अरुण सिंह पिंटू,विष्णु गुप्ता, समाजसेवी चंदू प्रिंस, मो सादिक, अस्ता नंद सिंह,प्रह्लाद कुमार, भोला कुमार,राजीव रंजन त्रिपाठी, विकास कुमार पप्पू, सरपंच  वंदना देवी, फनीश अकेला,मनीष सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे। रंगकर्मी उदय कुमार,अरुण सिंह पिंटू और तमाम अतिथियों के द्वारा शामिल प्रतिभागियों के बीच अपने आशीष वचन के साथ रंगमंचीय विचारों को साझा किया गया साथ ही कार्यशाला निर्देशक नवाब आलम, उदय कुमार,प्रेम राज गुप्ता ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए दी। इस अभिनय कार्यशाला में शोएब कुरेशी, राकेश कुमार, तेजस रॉय, निशांत कुमार, कुंदन कुमार, राजू कुमार, संस्कार राज, धोनी,प्रिंस कुमार,आदित्य कुमार, सिद्धु कुमार, भोला सिंह , राजीव रंजन त्रिपाठी आदि प्रतिभागी कलाकार उपस्थित थे। इनमें से कई नवांकुर प्रतिभागी कलाकार दूर कस्बाई क्षेत्रों के शामिल हैं जो रंगमंच का प्रशिक्षण प्राप्त कर अभिनय कौशल प्राप्त किया। उदय कुमार ने बताया कि कुल 30 दिनों तक इस रंगमंच अभिनय कार्यशाला के माध्यम से नाटक और अभिनय के विभिन्न गतिविधियों जैसे योगा और बॉडी मूवमेंट, वॉइस एंड स्पीच, थिएटर म्यूजिक, एक्सप्रेशन, इमेजिनेशन,ऑब्जर्वेशन, इंप्रोवाइजेशन, कंसंट्रेशन, माइंड गेम, सेंस मेमोरी, भिन्न-भिन्न चरित्रों की तैयारी, नाट्यशास्त्र में वर्णित नवरस आदि विषयों पर विशेष रूप से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर वायरस डांस अकैडमी के छोटे छोटे बच्चों ने मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया।जिसमे काव्या,तेजस्व,संस्कृति,वर्तिका,सिद्धू,अंजली,अलीशा,सातक्षी, अरण्या,कोमल आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से होली को यादगार बना दिया।
Instagram
WhatsApp