बलिया( बेगूसराय)
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बीती रात में जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर लगभग 3 घंटे तक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया । लखमिनिया रेलवे स्टेशन के सामने एन एच 31 फोर लेन पर बीती रात में 8:00 से 11:00 रात्रि तक बलिया थाना के इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह के नेतृत्व में बेगूसराय से तथा खगड़िया की ओर से आने वाली सभी छोटी बड़ी गाड़ियों का चेकिंग अभियान युद्ध स्तर पर लगभग 3 घंटे तक चलाया गया । जिसका नेतृत्व बलिया डीएसपी नेहा कुमारी कर रही थी । गाड़ी का डिक्की तथा यात्रा कर रहे यात्रियों का बैग इत्यादि सभी खोल खोल कर चेकिंग चलाया गया। आगामी लोकसभा चुनाव तथा होली पर्व को देखते हुए दारू माफियाओं की घर पकड़ को लेकर वाहन चेकिंग अभियान जिला पुलिस कप्तान मनीष कुमार के निर्देश पर चलाया गया । वाहन जांच अभियान में सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार, विनीत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि होली एवं चुनाव को देखते हुए आगे भी वाहन चेकिंग अभियान युद्ध स्तर पर चलता रहेगा और किसी भी हालत में शराब माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। बाजारों में मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग यात्रा करने वाले को भी नहीं बक्शा जायेगा।