ePaper

हसनपुरा के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में हुआ वार्षिक दीक्षांत समारोह।

हसनपुरा(सीवान) प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दीक्षांत समारोह सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जहां इसके पहले सभी विद्यालयों में साथ सजावट करते हुए विभिन्न तरह के पुरस्कार से संबंधित कार्यक्रम करवाए गए इस दौरान सफल छात्र छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। जहां छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वहीं इस दौरान उन बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंडवा में इस कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित आगामी 25 मई को होने वाले लोक सभा के चुनाव को ले जागरूक कर यह आह्वान करते हुए कहा कि आओ सीवान करें मिलकर हम सभी मतदान। वही नामांकन के संबंध में चर्चा किया गया। इस दौरान बच्चों को प्रगति पत्रक, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से नवाजा गया।  उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरपुर कोटवा में भी भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  प्रधानाध्यापक रीतू सिंह, सौरभ, अविनाश, अश्विनी, एचएम मकसूद आलम, शिक्षक कुणाल सिंह, मुमताज अहमद, केशव नारायण, अजय कुमार, शशि सिंह, करण कुमार, छाया कुमारी, प्रियंका कुमारी, शाहिद, सुषमा देवी, कविता देवी सहित सभी शिक्षक बच्चे अभिभावक उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp