हसनपुरा : नपं हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रामनवमी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीरामजन्मोत्सव एवं नवाह परायण को ले मंगलवार को गाजे-बाजे, ढोल नगाड़े घोड़े के साथ 5100 कुंवारी कन्या व महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा शिव मंदिर से निकल कर उसरी बाजार, अरंडा गोला बाजार, हनुमान चौक ( चौहटा ), हसनपुरा ठाकुरबाड़ी मंदिर, हसनपुरा बड़ी बाजार स्टेट हाइवे-89 के रास्ते प्रखंड मुख्यालय व अरंडा मदरसा गौसिया, अरंडा ब्रह्म स्थान होते के रास्ते अरंडा स्थित शिवाला घाट पहुंचा। जहां राम नवमी सेवा समिति के संरक्षक श्री श्री 108 खुदीदास मठ के महंथ पुरुषोत्तम दास महाराज, श्रीश्री 108 गरीब दास मठ के पुजारी हलचल दास के उपस्थिति में आचार्य विजय मिश्र, राजू मिश्र, वरुण मिश्र, रमेश मिश्र, अखिलेश मिश्र सहित अन्य के संयुक्त वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थानीय पवित्र वाण गंगा ( दाहा नदी ) से जलभरी कर कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंचा। इस दौरान भक्तिमय माहौल में जय श्रीराम,जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। इसके मुख्य यजमान अजय शर्मा व उनकी पत्नी अनिता देवी तथा अशोक साह व उनकी पत्नी सुनैना देवी थी। हर चौक-चौराहे पर स्थानीय पुलिस बल तैनात था। मौके पर बीडीओ राजेश्वर राम,सीओ उदयन सिंह, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार सहित समिति के सदस्य कृष्ण शेखर जायसवाल, धनंजय जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता, छोटेलाल साह, मोतीलाल प्रसाद, इरफान अहमद, सरबिंद गुप्ता, छठुलाल गुप्ता, रविन्द्र कुशवाहा, प्रकाश कुमार गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, कुणाल शर्मा, लक्ष्मीकांत पाठक, ऋषिदेव साह, प्रमोद, आलोक,बृजानंद, शशि भूषण, रामबाबू, सहित हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।