ePaper

स्वीप कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस बगहा एक द्वारा निकाला गया मतदाता जागरूकता रैली

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बाल विकास विकास परियोजना पदाधिकारी मो.सोहैल अहमद के दिशा-निर्देश के आलोक में बाल विकास परियोजना कार्यालय प्रखंड बगहा एक परिसर से मतदाता जागरुकता रैली निकाली निकाला गया। रैली में महिला पर्यवेक्षिका,आईसीडीएस कर्मी और आंगनबाड़ी सेविका मौजूद रहें। मतदाता जागरूकता रैली आईसीडीएस कार्यालय से शुरू होकर एनएच727 सड़क मार्ग होते हुए पुन: आईसीडीएस कार्यालय बगहा एक पहुंची।इस दौरान “पैसे से न साड़ी से, वोट करे समझदारी से। अपनी ढपली अपना राग, मतदान हो सद बेलाग। रिश्ते नाते खूब निभाओ, पर पहले मतदाता कराओ के नारे लगाये गए। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका, अमृता राज रानी कुमारी, प्रखंड समन्वयक शिव शांत कुमार,सेविका सीमा देवी,प्रेमा कुमारी,किरण कुमारी,सुशीला देवी सहित लोग उपस्थित थी।

Instagram
WhatsApp