ePaper

स्वच्छता प्रौद्योगिकी उद्यान में सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन।

सीतामढ़ी डुमरा, कला-संगम एवं पं० चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को डुमरा स्थित स्वच्छता प्रौद्योगिकी उद्यान में सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय के संयोजकत्व एवं संस्था के संरक्षक डॉ० सुनील कुमार सुमन के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त रेल कर्मी सुनील कुमार झा ने की। संचालन गीतकार गीतेश ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिकन एक्सप्रेस के बोर्ड आफ डायरेक्टर के मेंबर सुशांत सुमन उपस्थित थे। सम्मान समारोह में आगत अतिथियों को संस्था द्वारा अंग- वस्त्र, पुष्प- गुच्छ एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में सुशांत सुमन डॉ० शशि भूषण, रमा शंकर सिंह, सुनील कुमार झा एवं उपेंद्र आर्य मुख्य थे। मुख्य अतिथि श्री सुमन ने जिले में होने वाले ‘सीतामढ़ी लिटरेचर फेस्टिवल’ के लिए संस्था को 51 हजार की राशि भेंट की। विदित हो कि पूर्व में भी साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए श्री सुमन ने एक लाख की राशि भेंट की थी। वक्ताओं ने साहित्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए सरकारी व निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध,भाषण एवं कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर चयनित बच्चों को पुरस्कृत करने की बात कही। वक्ताओं में शिक्षाविद भाग्य नारायण सिंह, वरिष्ठ कवि रमा शंकर मिश्र, सुरेश लाल कर्ण ,गंगाधर कुमार, प्रियरंजन राय, डॉ० सुनील कुमार सुमन आदि मुख्य थे। कवि सम्मेलन का आगाज गीतकार गीतेश की रचना ‘जिंदगी की अदा कुछ खास कीजिए, पतझड़ के मौसम से मधुमास  लीजिए’ से हुआ। युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य की कविता ‘जमीं पर बैठकर जद में अंबर रखते हैं, अपने अंदर हौसला का समंदर रखते हैं’ ने महफिल को गति प्रदान की। उर्दू के नामचीन शायर “मो० कमरुद्दीन नदाफ” की गजल ‘उल्फत का इजहार करें हम, आओ सब से प्यार करें हम’  के अलावा युवा कवि सचिन सिंह, अवनीश अक्षत एवं अर्णव आर्या की दिलकश रचना ने महफिल में छटा बिखेर दी।
Instagram
WhatsApp