खगौल (शोएब कुरैशी) शनिवार को बालिगा मध्य विद्यालय में जब शिक्षिका पिज़्ज़ा आफरीन के सेवानिवृत्त होने पर प्राचार्य मोहन कुमार पासवान , नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार प्रबंध कारनी सदस्य चंदू प्रिन्स द्वारा फूलों का गुलदस्ता, उपहार व पेंटिंग देकर विदाई दी गई।कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाली शिक्षक मोहम्मद अकरम अहमद एवं प्रबंध समिति के सदस्य चंदू प्रिंस ने बताया कि इनका 21 साल का कार्य काल बहुत ही अच्छा रहा है।इस मौके पर शिक्षक- शिक्षिकाओं, बच्चों, शिक्षा समिति के सदस्य एवं अतिथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका का पुष्प माला से स्वागत किया। विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने के साथ हुई। कार्यक्रम में वक्ताओं शिक्षिका पिज़्ज़ा आफरीन के कार्यकाल पर प्रकाश डाला और बताया कि अपने निरंतर शैक्षणिक दायित्व का निर्वहन करते हुए बालिगा स्कूल में 21वर्ष पूर्ण करने के बाद वे सेवानिवृत्त हुईं हैं। वक्ताओं ने सेवानिवृत्त शिक्षिका की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में लंबे समय तक सेवा की है। उनके कार्यकाल में विद्यालय अच्छा अनुभव रहा है जो सराहनीय है। मधु कुमारी ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षिका वीजा आफरीन ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रही हैं। शिक्षिका ने कहा कि सेवानिवृत फिज्जा आफरीन बहुमुखी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व की धनी हैं। उन्होंने कहा कि मृदुभाषी व्यवहार के साथ लोगों के बीच अपनी सादगी पूर्ण जीवन की एक अलग पहचान बनाई है। उनका उच्च एवं आदर्श विचार तथा मैत्रीपूर्ण व्यवहार लोगों को प्रभावित करता रहा है।सेवानिवृत्त शिक्षिका पिज़्ज़ा आफरीन ने भी अपने कार्यकाल के बिताए पलों को स्मरण करते हुए कहा कि यह पल मेरे लिए अमूल्य है। बच्चों और शिक्षकों के बीच बिताए पल मुझे जीवन पर्यंत याद रहेंगे। मौके पर हाई स्कूल की प्रभारी प्राचार्य महेरे दरक्षा शिक्षिका आरती कुमारी, मोनाज़ अहमद, नौशाद अहमद, विनीता कुमारी, घनश्याम मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, मोहम्मद अकरम अहमद, प्रकाशमधु कुमारी, ममता कुमारी,कुमार धर्मेंद्र कुमार, लाल कृष्ण कुमार,प्रबंध कारिणी सदस्य चंदू प्रिंस, आदम परवेज़, शोएब कुरैशी आदि उपस्थित थे।
