पटना/संवाददाता:- बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव जेम्स कुमार यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी शामिल थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में सारी जानकारी प्राप्त करके उचित कार्रवाई की जायेगी।प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह के द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के आलोक में यह मांग की गई कि जिसमें अर्जुन राय, प्रत्याशी, राष्ट्रीय जनता दल 05, सीतामढ़ी लोकसभा के आवेदन पत्र के आलोक में मांग करते हुए कहा गया कि मुकेश कुमार झा डीआईओ सीतामढ़ी विगत नौ वर्षों से सीतामढ़ी जिला में कार्यरत हैं। इनका स्थानांतरण 01 वर्ष पूर्व अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर में हो गया था, लेकिन जदयू प्रत्याशी के द्वारा सत्ता का इस्तेमाल करते हुए पुनः सीतामढ़ी वापस बुला लिया गया है। सीतामढ़ी चुनाव के दौरान इन्होंने सत्तारूढ़ दल के ईशारे पर चुनाव में वोट को प्रभावित भी किया गया है। इनके कार्यों में पक्षपातपूर्ण रवैया और सत्तारूढ़ दल को फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया है, इसलिए इनके इस तरह के रवैये से जदयू को फायदा पहुंचने की आशंका है। इनके इस तरह के पक्षपातपूर्ण रवैये और जनता दल यू के पक्ष में कार्यों को देखते हुए मुकेश कुमार झा को मतगणना के कार्यों से अलग रखते हुए मतगणना होने तक सीतामढ़ी जिला से दूर रखा जाये, जिससे मतगणना के कार्य सुचारू और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके।
Related Posts
महाराष्ट्र प्रेस ने आयुष्मान को स्टार ऑफ़ द डिकेड के रूप में सम्मानित किया
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को महाराष्ट्र प्रेस ने स्टार ऑफ़ द डिकेड के रूप में सम्मानित किया।मशहूर अभिनेता ने अपनी…
भोजपुरी सिने अवार्ड 2024 में दिखा ‘माई प्राइड ऑफ भोजपुरी’ का जलवा, निरहुआ को मिला बेस्ट एक्टर और आम्रपाली को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
भोजपुरी सिने अवार्ड 2024 में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ अभिनीत और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल…
बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग को लेकर सभी दलों में दिया अपना समर्थन
कौनैन अली,संवाददाता बेगूसराय :जिला इतिहास का पहला अवसर है जहां सभी राजनीतिक पार्टी सभी विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं…