गोपालगंज ,
बाल विकास परियोजना में कार्यरत महिला पर्यवेक्षकाओ के बीच विभागीय मापदंडों के अनुसार सेक्टर का आवंटन किए जाने का निर्देश दिया गया है . डीपीओ सीमा कुमारी के द्वारा सभी सीडीपीओ को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया है कि महिला पर्यवेक्षिकाओं का मूल कार्य पर्यवेक्षण करना है .वह अपने सेक्टर से जुड़े विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं का पर्यवेक्षण करेंगे, तथा उसे योजना के लाभूको को लाभान्वित करने का कार्य करेंगे . उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों से सेक्टर के आवंटन में समरूपता नहीं बरते जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है ,जो काफी ही गंभीर विषय है . इसको लेकर डीपीओ ने सभी सीडीपीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि महिला पर्यवेक्षकाओ के बीच सेक्टर के आवंटन में समरूपता बरती जाए , इतना ही नहीं परियोजना के उपलब्ध सेक्टर एवं पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच समरूपता के तहत सेक्टर का आवंटन किया जाए ,वही विभिन्न योजनाओं की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाए, समीक्षा बैठक की कार्यवाही पंजी भी संधारित की जाए ,और उसे जिला कार्यालय को मुहैया कराया जाए, ताकि सरकार के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके .महिला पर्यवेक्षिकाओं का अपने सेक्टर में भ्रमण कर पोषण ट्रैक्टर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , टेक होम राशन , गर्म पका हुआ भोजन इत्यादि का लाभ सेविकाओं के माध्यम से वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य करें , उन्होंने अपने माध्यम से सभी सीडीपीओ को दिए गए निर्देश से डीएम मोहम्मद मकसूद आलम व निदेशक आईसीडीएस को भी अवगत कराया है .सेटिंग के तहत सेक्टर आवंटन कराने वाली महिला पर्यवेक्षिकाओं व सीडीपीओ में हड़कंप बचा हुआ है.