ePaper

सीओ ने दो अग्नी पीड़ितों को दिया सहायता राशि

वृंदावन गांव के दो अग्नी पीड़ितों को सीओ ने सहायता राशि की चेक प्रदान की
अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
थावे प्रखंड के पंचायत वृंदावन के वृंदावन सदासी राय टोला गांव के दो अग्नी पीड़ितों को सीओ ने सहायता राशि में चेक प्रदान की।सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने शुक्रवार को अग्नी पीड़ितों के घर पहुंचकर बादशाह महतो और गीता देवी को सहायता राशि के रूप में बारह बारह हजार रुपए की चेक प्रदान की। बता दें की गुरूवार की सुबह में स्कूटी ब्लास्ट होने के दौरान निकली चिंगारी से दो आवासीय झोपड़ी जलकर पुरी तरह राख हो गया था। जिसको लेकर सूचना मिलने पर सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर जले समानों की जांच पड़ताल की।मौके पर  अंचल नजीर राजेन्द्र राम,जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश राय, सहित अन्य ग्रामीण मौजुद रहे।
Instagram
WhatsApp