ePaper

सीएम नीतीश ने पटना साहिब में टेका मत्था, प्रकाश पर्व पर उमड़ी भारी भीड़

‘तहीं प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखे भव लयो’ अर्थात जहां मेरा जन्म हुआ, वह पटना शहर कितना भव्य लगता है। यह कहा था दशमेश गुरु गोबिंद सिंह जी ने। जिनका त्याग और बलिदान ऐसा कि जिसकी हम और आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। सर्वंशदानी, साहित्यकार, कवि और क्रूर मुस्लिम शासकों से लोहा लेने वाले गुरुजी के बारे में कहा जाता है: सवा लाख से एक लड़ाऊं तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं. खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में भारी भीड़ उमड़ी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बुधवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे. उन्होंने देश विदेश से आए सिख धर्मावलम्बियों को प्रकाश पर्व की बधाई दी. साथ ही गुरु गोविंद सिंह के त्याग, बलिदान और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. सीएम नीतीश ने गुरुद्वारा पहुंचकर दर्शन किया. उनके गुरुद्वारा आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही परंपरागत रूप से सीएम नीतीश का आयोजकों द्वारा अभिनंदन किया गया. नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. उन्होंने गुरु दरबार मे मत्था टेका और गुरु घर मे बैठ कर गुरुवाणी सुनी । इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उन्हें उपहार के रूप में सरोपा भेट किया गया। मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने गुरु गोविंद सिंह महाराज से देश और राज्य में अमन चैन की दुआएं मांगी वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी समेत कई गणमान्य भी पहुंचे वहीं गुरु घर से पिन्नी प्रसाद दिया गया गौरतलब है कि 15 से 17 जनवरी तक पटना साहिब में प्रकाश पर्व का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान देश के कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु पटना साहिब आए हुए हैं. उनके आवासन, खानपान आदि को लेकर व्यापक स्तर पर व्यस्था की गई है. पटना प्रशासन ने भी आगंतुकों का स्वागत के लिए विविध प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं.

Instagram
WhatsApp