एस हैदर
पश्चिमी चंपारण के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएस ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी, प्रसव कक्ष, डाटा , दवा आदि की जांच की। इसके साथ ही सीएस ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर , माइनर ओटी आदि की भी जांच किया। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ए के तिवारी इस मौके पर मौजूद थे जिस पर उन्होंने सभी विभाग की स्थितियों के बारे में अवगत कराया और अस्पताल के कुछ जरूरत के बारे में सिविल सर्जन से मांग भी की। सिविल सर्जन ने डॉक्टर और कर्मियों को कई निर्देश दिए। जिसमें प्रसव कक्ष में जरूरी निर्देश और सभी को उपस्थित बरकरार रखने की बात कही। सीएस ने डॉक्टरों से मुलाकात की जिसमें वरीय चिकित्सक डॉक्टर एसपी अग्रवाल , डॉ के बी एन सिंह, डॉ बालेश्वर आदि से भी अस्पताल के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही सीएस ने अस्पताल के रखरखाव आदि को भी लेकर उपाधीक्षक डॉक्टर ए के तिवारी की प्रशंसा की। जांच के क्रम में अस्पताल में स्थिति से सीएस संतुष्ट थे। इस मौके पर अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मी मौजूद थे।