ePaper

सिवान की 11 बेटियां हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय फूटबॉल चैंपियनशिप में मचा रही धमाल।

सिवान  मैरवा। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा हिमाचल प्रदेश के गुना में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में सिवान जिले की 11 बेटियां अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रही हैं ।विदित हो कि मुजफ्फरपुर जिले के ढोली स्थित केशवपुर के गांधी मैदान में आयोजित बिहार राज्य फुटबॉल संघ के बैनर तले लगाए गए प्रशिक्षण सह चयन शिविर में बिहार की घोषित 22 सदस्यीय सीनियर महिला टीम में सिवान जिले की 11 बेटियां शामिल होकर के सिवान के लिए इतिहास कायम कर दिया है ।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सह मुख्य कोच संजय पाठक ने बताया कि 5 नवंबर 2023 से 17 नवंबर 2023 तक आयोजित इस प्रशिक्षण सह चयन शिविर में बिहार से कुल 45 खिलाड़ी शामिल रही थी जिसमें से अंतिम रूप से 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया, उन 22 खिलाड़ियों में से सिवान जिले की 11 खिलाड़ी खुशबू कुमारी,( गोलकीपर) निभा कुमारी( डिफेंडर), साबरा खातून (स्ट्राइकर), खुशी कुमारी (गोलकीपर) प्रीति कुमारी, नेहा शर्मा, पूजा कुमारी ,रंजू कुमारी, मनीषा कुमारी ,आरती कुमारी,सगुफी कुमारी शामिल है बताते चले की जहां रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी से चार खिलाड़ी चयनित हुई है वही खुदाई बड़ी मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब से तीन खिलाड़ी तथा गुठनी की चार खिलाड़ी शामिल है। पाठक ने बताया कि 21 नवंबर को हुए मैच में हिमाचल प्रदेश के साथ खेलते हुए बिहार टीम ने 6-0 से मैच जीत लिया है, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की स्टार खिलाड़ी साबरा खातून ने दो गोल किया और उसे बेहतर पास एवं खेल के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। विशेष चर्चा में पाठक ने बताया कि सिवान की बेटियां 2009 से लेकर अभी तक अपने परिश्रम और मेहनत के बल पर बिहार की  टीम में आधे से अधिक अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। 23 नवंबर को भारतीय रेलवे के साथ मैच खेला जाएगा ,यह प्रतियोगिता 21 नवंबर से शुरू होकर के 29 नवंबर 2023 तक चलेगी ।इन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर सिवान जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष उमा प्रसाद ,सचिव जावेद असरफ खान, आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिंहा, सचिव डॉक्टर शरद चौधरी, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य संरक्षक डॉक्टर आर एन ओझा, आर,एल,बी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक, स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून सहित सिवान जिले के कई चिकित्सकों एवं फुटबॉल प्रेमियों ने अपनी बेटियों को बधाई दी है तथा आगे के मैच में बेहतर खेलने हेतु शुभकामनाएं दी है।
Instagram
WhatsApp