ePaper

सिरसा मिडिल स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक को सम्मानपूर्वक दी गयी विदाई

अरुण मिश्र, गोपालगंज
बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिरसा में पूर्व प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव नरेन्द्र प्रसाद सिंह को शनिवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. जिसमें कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य एवं बच्चे अपने शिक्षक को फूल माला पहनाकर तथा उपहार देकर श्रद्धापूर्वक विदाई दी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता के प्रति श्रद्धाभाव रखते हुए कहा कि यहां सम्मान एक कर्मठ शिक्षक के कुशल कर्तव्य निर्वहन के लिए दिया गया. ऐसे सहृदय शिक्षकों के प्रति समाज को आजीवन श्रद्धाभाव रहेगी. उनके कार्यों की तारीफ करते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक सह बीआरपी जयश्री प्रसाद ने कहा कि नरेन्द्र बाबू बड़ी हीं निष्ठा के साथ समयबद्धता रखते हुए विद्यालय में सेवा दी. शिक्षक हित में इनकी सदैव अहं भूमिका रही है. इनका अभाव विद्यालय परिवार बीच सदा खलेगा. उनके शेष जीवन को अपने कार्य कुशलता के साथ अन्य रूप से समाज में कीर्तिमान स्थापित करते रहने का शुभकामनाएं दी गयी. अपने प्रधान शिक्षक को भावभीनी विदाई देते हुए मंच संचालन कर रहे शिक्षक सुरेश सिंह ने कहा कि देश और समाज के विकास का पैमाना मानव विकास होता है. शिक्षक की स्मृति त्याग, सेवा व स्नेह से सराबोर परंपराओं एवं उच्च सोच की बदौलत है. जिनका परिणाम है कि हमारे देश को विश्व गुरु के रूप में जाना जाता है. बताया कि शिक्षक वह माली है जो अपने ज्ञान से सींचकर बच्चों को कारगर पेड़ बना देते हैं. वैसे ही शिक्षकों में से बच्चों व शिक्षकों के प्रति समर्पित नरेन्द्र बाबू रहे है. जिन्हें गर्वपूर्वक सम्मान देने में खुशी का अनुभव होने की बात कही. वहीं विदाई ले रहे शिक्षक नरेन्द्र बाबू ने अपने संबोधन में कहा कि शनिवार उनके अंतिम कार्य दिवस था.  सभी के साथ बहुत अच्छा समय बीता. सम्मान सभा में शामिल सभी को धन्यवाद और अलविदा बोल भाव विह्वल हो उठे. सम्मान सभा की अध्यक्षता शिक्षक नेता रिटायर्ड शिक्षक ब्रजकिशोर सिंह ने किया. जबकि शिक्षक संघ के सचिव शंकर महतो, प्रधानाध्यापक लालबहादुर राय, मनोज कुमार प्रसाद, नेशार अहमद, ज्योति भूषण सिंह, राजन सिंह, बीआरपी चंदेश्वर प्रसाद, मिथिलेश कुमार सुमन, निलम पाठक, फुलेना ठाकुर, निरंजन शर्मा, सावित्री कुमारी व ब्रजेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय शिक्षक मौजूद थे.
Instagram
WhatsApp