(बेगुसराय) बलिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार साहेबपुर कमाल पुलिस ने थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक स्थित सदानंद सिंह के आम के बगीचे से हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष के द्वारा 3 दिन के अंदर यह दूसरी सफलता हथियार बरामदगी एवं अपराधी के गिरफ्तारी में हुई है। इस संबंध में डीएसपी नेहा कुमारी ने प्रेसवार्ता कर सोमवार को बलिया अनुमंडल आरक्षी उपाधीक्षक कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव के एक आम के बगीचे में एक अपराधी हथियार के साथ अपराधिक घटना की योजना बना रहा है। जिस सूचना पर साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा विष्णुपुर आहोक स्थित सदानंद सिंह के आम के बगीचे की घेराबंदी की गई । जहां से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। जिसका विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 2 देसी कट्टा 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही मौके से बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोठिया निवासी सूरत लाल यादव के पुत्र सुभाष यादव के रूप में कराई गई है। उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ साहेबपुर कमाल थाना में कांड संख्या 383/ 24 भी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार बदमाश का अपराधिक इतिहास भी रहा है। बदमाश के खिलाफ पूर्व से बलिया थाना में भी आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है। प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार भी मौजूद थे।
Related Posts
गांधी परिवार का गढ़, 31 सालों तक राज.अमेठी में बनने जा रहा इतिहास,
उत्तर प्रदेश का अमेठी लंबे समय से गांधी परिवार का पर्याय रहा है और 25 वर्षों में यह पहली बार…
विजिलेंस की टीम पहुंची बीएसए कार्यालय, मची खलबली
हाथरस। :27 जुलाई (आरिफ खान ) पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक से रिश्वत लेते हुए विभाग के लिपिक…
भाजपा नेत्री नीता धनगर को पहनाया चांदी का मुकुट।
फिरोजाबाद 20 मार्च मुशाहिद अली हाशमी।लोकसभा 20 सीट से बीजेपी की परवल दावेदार एडवोकेट नीता धनगर 20 लोकसभा सीट के…