बेगूसराय:पुलिस की ससमय करवाई ने जिले में एक बड़ी घटना को होने पहले विफल कर दिया।एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली की मुफसिल इलाके के पानगाछी से पूरब हनुमानगढ़ी ढ़ाला के पास एक सफेद रंग का स्कॉर्पियों पर सात की संख्या में बदमाशों ने अवैध हथियार से लैश होकर एक बड़ी डकैती करने की योजन बना रहा है। इस प्राप्त गुप्त सूचना पर मेरे द्वारा अविलंब बखरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें पु.नि. मदन कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक बरौनी, पु.नि. सुदीन राम थानाध्यक्ष मुफसिल थाना, पु.नि. रामनिवास थानाध्यक्ष नगर, पु.नि. अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाड़ा, पु.नि. समरेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष साहेबपुर कमाल, पु.अ.नि. विवेक भारती थानाध्यक्ष मटिहानी, पु.अ.नि. अमरजीत प्रताप सिंह ओ.पी. अध्यक्ष लोहियानगर, पु.नि. प्रमोद कुमार ओ.पी. अध्यक्ष लाखो, पु.नि. दीपक कुमार ओ.पी. अध्यक्ष सिंघौल, पु.अ.नि. अमितकांत ओ.पी. अध्यक्ष एफ.सी.आई, पु.नि. अजीत कुमार ओ.पी. अध्ययक्ष मंझौल, जिला आसूचना इकाई बेगूसराय एवं एस.टी.एफ.(STF SOG -03) बेगूसराय की टीम को शामिल किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा सूचनानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए पानगाछी निकट हनुमानगढ़ी ढाला के पास घेराबंदी करते हुए छापेमारी किया गया जिसमें एक स्कॉर्पियों पर 07 बदमाशों को पकड़ लिया गया। जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर 02 लोडेड देशी पिस्टल, 03 लोडेड देशी कट्टा, कुल-12 जिन्दा कारतूस एवं 3.5 किलोग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार बदमाशों से पुछताछ में बताया गया कि पिछले एक माह में सभी ने मिलकर एक गैंग गया।इसके बाद मुफसिल थाना इलाके के पानगाछी में मोटरसाईकिल लूट, मंसूरचक थाना क्षेत्र में फाईनेंस कर्मी से लूट-पाट तथा नावकोठी थानान्तर्गत चमरडीहा के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक से 50 हजार की रंगदारी की मांग करने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें सभी ने अपनी-अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया। गिरफ्तार सभी बदमाशों के द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि डकैती करने के लिए एवं नावकोठी थाना व बलिया थानान्तर्गत सुपारी लेकर दो व्यक्तियों की हत्या करने की योजना को लेकर एक जगह पर इकट्ठा हुआ था। ससमय पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण डबल मर्डर एवं डकैती की योजना को विफल करते हुए सभी अपराधियों को अवैध लोडेड देशी हथियार, जिन्दा कारतूस एवं अवैध मादक पदार्थ(गाँजा) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 लोडेड देशी कट्टा, 2 लोडेड देशी पिस्टल , 7.mm का 9 जिंदा कारतूस, .315 mm का 3 कारतूस,2 मैगजीन,सफेद रंग का एक स्कार्पियो गाड़ी, पांच हजार नगद रुपया सहित 3.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा निवासी सुनील सिंह के पुत्र अंकज कुमार,पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी स्व.मुकेश सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार उर्फ दिलखुश कुमार सिंह, लाखो ओपी क्षेत्र के इनियार वार्ड -10 निवासी सुशील सिंह के पुत्र मुरारी कुमार, तेघड़ा थाना क्षेत्र के बिरनियाँ बाजार निवासी राजेश राम के पुत्र चंदन कुमार, बेगूसराय मुफ्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा पष्चिमी निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र अविनाश कुमार, मंसूरचक थाना क्षेत्र के नया टोला वार्ड – 13 निवासी स्व0 आयोध्या चौधरी के पुत्र चंदन कुमार, एवं समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा के पुत्र वसंत कुमार के रूप में हुई है। छापेमारी टीम में शामिल सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा
Related Posts
पीएम मोदी ने किए पोहरादेवी मंदिर में दर्शन, बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पोहरादेवी में जगदंबा माता मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने वाशिम में संत सेवालाल महाराज…
सिद्धू मूसेवाला की मां अगले माह बच्चे को देंगी जन्म
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 2022 में हत्या कर दी गई। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। इसी…
हैदराबाद एफसी के सामने अपराजित गोवा की कड़ी चुनौती
हैदराबाद, 1 फ़रवरी हैदराबाद एफसी और एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 सीजन में फिर से मैदान पर उतरने…