ePaper

सरस्वती पूजन उत्सव के अवसर पर लगा तीन दिवसीय भव्य मेला

बलिया/ बेगूसराय  प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से आयोजित हो रही है सरस्वती पुजनोत्सव,दरसल बसंतोत्सव व बसंत पंचमी सरस्वती पुजनोत्सव को लेकर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पुजा अर्चना किया गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र शादीपुर दियारा गांव में भी बीते वर्षों की तरह इस बसंतोत्सव सरस्वती पुजनोत्सव को लेकर मध्य विद्यालय शादीपुर परांगण स्थित मां सरस्वती मंदिर में स्थानीय लोगों के जनसहयोग से मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित कर पुजा अर्चना किया गया . वहीं मंदिर परिसर में पुजा अर्चना करने हेतु श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा होने लगी . पूजा कमिटी के अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि बीते 100 वर्षों से भी अधिक समय से ही पूर्वजों के द्वारा ही यहां पर हर साल स्थानीय लोगों की जन सहयोग से श्री सरस्वती पूजा समिति के बैनर तले मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है तथा इस अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसको लेकर इस बार भी सरस्वती पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय सरस्वती मेले का आयोजन भी किया गया जहां मेले का आकर्षण का केंद्र सर्वप्रथम मंदिर परिसर में स्थापित माता की भव्य प्रतिमा भव्य पंडाल तथा मीना बाजार वह झूला बना रहा है वही पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामदुलार राय ने बताया कि इस मेले के अवसर पर श्री सरस्वती नाट्य कला परिषद शादीपुर के बैनर तले तीन दिवसीय मेले में तीनों दिन स्थानीय कलाकारों के द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा तथा दिन में अतिथि कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी जहां मिले के पहले दिन 14 फरवरी को रात्रि में स्थानीय कलाकारों के द्वारा “राखी का रिश्ता” नामक नाटक का मंचन होगा तथा 15 फरवरी को दिन में अतिथि कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि में “रखी बने अंगारे” नाटक का मंचन किया जाएगा तथा 16 फरवरी को भी दिन में 2:00 बजे से अतिथि कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि में “नागिन और सपेरा” नामक नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया जाएगा और आगामी 17 फरवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे भाव प्रतिमा की विसर्जन यात्रा निकलेगी जो निर्धारित रूट से गुजरते हुए यह विसर्जन यात्रा स्थानीय गंगा नदी के तट पर जाकर समाप्त होगी और वही वैदिक मित्रों के साथ मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा का विसर्जन भी गंगा नदी में किया जाएगा मेले में निगरानी रखने हेतु चारों तरफ मेला परिसर में पूजा समिति के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाया गया वही दियारा क्षेत्र के शिवनगर द्वारा गांव में भी बीते वर्षों की तरह इस बार भी वहां पर भाव रूप में सरस्वती पूजन उत्सव मनाया जा रहा है इसके अलावे बलिया नगर परिषद क्षेत्र के भी कई अलग-अलग जगह पर भी मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करते हुए पूजा अर्चना की जा रही है

Instagram
WhatsApp